झांसी: निरीक्षण में 48 परिषदीय विद्यालय बंद मिले, बीएसए ने रोका स्टाफ का वेतन

झांसी: शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिले के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 48 विद्यालय बंद पाए गए। विद्यालयों में न तो शिक्षक मौजूद थे और न ही बच्चे दिखाई दिए।

बीएसए ने तत्काल प्रभाव से अनुपस्थित शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी संबंधितों को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। ऐसे विद्यालय जो दूसरी बार बंद पाए गए, उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समय सीमा में जवाब नहीं दिया गया तो संबंधित स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उनका कहना है कि विद्यालयों के संचालन में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिक्षा व्यवस्था सुधारना और बच्चों की पढ़ाई सुनिश्चित करना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। निरीक्षण के बाद जिलेभर में शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।

ये भी पढ़ें: बहराइच: खुटेहना की सहकारी समिति बदहाल, मरम्मत की मांग

बहराइच: सड़क की उपेक्षा से सड़क हादसों का खतरा, ग्रामीणों ने प्रशासन से की शिकायत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें