बाराबंकी : खाद के लिए हाहाकार, गोदाम पर किसानों की मारामारी

दरियाबाद, बाराबंकी। मंगलवार को अलीयाबाद स्थित बड़नपुर सहकारी समिति पर यूरिया खाद को लेकर जमकर अफरातफरी मची। सुबह से लंबी कतारों में खड़े किसानों का आरोप है कि घंटों इंतजार के बावजूद उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है।

बार-बार ताला, किसानों में गुस्सा

किसानों ने आरोप लगाया कि गोदाम का ताला सुबह से तीन-चार बार लगाया और खोला गया। हर बार थोड़ी देर के लिए खाद बंटी लेकिन बड़ी संख्या में किसानों को निराश ही लौटना पड़ा। भीड़ और अफरातफरी के बीच कहासुनी की स्थिति भी बनी।

टोकन वितरण पर सवाल

अलीयाबाद निवासी किसान रामदेव ने कहा कि समिति के कर्मचारियों ने टोकन का वितरण पारदर्शी ढंग से नहीं किया। लाइन में पीछे खड़े लोगों को पहले टोकन मिल गए जबकि सुबह से खड़े किसान खाली हाथ रह गए। उन्होंने आरोप लगाया कि कई दिनों से समिति का चक्कर लगाने के बावजूद खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है।

पूरे क्षेत्र में संकट

किसानों का कहना है कि दरियाबाद क्षेत्र की लगभग सभी समितियों पर यही हाल है। जरूरत के समय खाद न मिलने से धान की फसल पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है और किसान परेशान हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें