
गुरसहायगंज ,कन्नौज: कस्बा के तिर्वा रोड स्थित सीएचसी पर कई महीनों से एक्स-रे फिल्म उपलब्ध नहीं है, जिसकी वजह से एक्स-रे कराने आने वाले मरीजों को रिपोर्ट मोबाइल में फोटो खींचकर डॉक्टर को दिखानी पड़ती है। इसकी वजह से गलत रिपोर्ट आने से मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
कस्बा के तिर्वा रोड स्थित सीएचसी पर स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह पंगु हो चुकी हैं। लड़ाई-झगड़े में घायल होकर आने वाले मरीजों को जहां बैंडेज तक नहीं मिल पाते, वहीं एक्स-रे कराने आने वाले मरीजों को एक्स-रे फिल्म न होने के कारण रिपोर्ट अपने मोबाइल में फोटो खींचकर दिखानी पड़ती है और डॉक्टर उसी रिपोर्ट के आधार पर उनका इलाज करता है। जिनके पास मोबाइल नहीं होता उन्हें और भी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है।
खींची गई मोबाइल फोटो देखने के बाद डॉक्टर भी सही निर्णय नहीं ले पाते, जिसकी वजह से मरीजों को उचित उपचार नहीं मिल पाता। ग्राम खाडेदेवर निवासी राजीव कुमार ने बताया कि हाथ में चोट लगने के बाद एक्स-रे कराया और मोबाइल में फोटो खींचकर डॉक्टर को दिखाई। डॉक्टर ने हड्डी न टूटने की बात कही, लेकिन कई दिन दर्द होने के बाद प्राइवेट नर्सिंग होम में एक्स-रे कराया तो हड्डी टूटी निकली।
एक्स-रे टेक्निशियन योगेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले कई महीनों से एक्स-रे फिल्म उपलब्ध नहीं है, जिसकी वजह से मरीज को एक्स-रे की फोटो मोबाइल में खींचकर डॉक्टर को दिखानी पड़ती है। वरिष्ठ अधिकारियों को कई बार लिखित सूचना दी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
ये भी पढ़ें: बहराइच: खुटेहना की सहकारी समिति बदहाल, मरम्मत की मांग
बहराइच: सड़क की उपेक्षा से सड़क हादसों का खतरा, ग्रामीणों ने प्रशासन से की शिकायत












