
फतेहपुर: कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। सदर कोतवाली क्षेत्र के अमरजई इलाके में मंगलवार दोपहर दिनदहाड़े बदमाशों ने घर में घुसकर लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। लुटेरे बिजली विभाग के कर्मचारी बनकर पहुंचे और स्व. राजकुमार सिंह की पत्नी आशा सिंह के घर का दरवाजा खटखटाया। जैसे ही दरवाजा खुला, लुटेरे घर में घुस आए और परिवार की महिलाओं व बच्चों को बंधक बना लिया।
लुटेरों ने अलमारी में रखे जेवरात व नकदी निकालने का दबाव बनाया। विरोध करने पर बदमाशों ने आशा सिंह के पैर में गोली मार दी। भागते समय बदमाश महिलाओं की चेन और कान की बाली लूटकर फरार हो गए।
गंभीर रूप से घायल आशा सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। बदमाश करीब 5 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी समेटकर फरार हो गए।
दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई और लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
वारदात की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और घायल महिला का हालचाल लिया। घटना के बाद से क्षेत्र में भारी दहशत है और लोग सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: बहराइच: खुटेहना की सहकारी समिति बदहाल, मरम्मत की मांग
बहराइच: सड़क की उपेक्षा से सड़क हादसों का खतरा, ग्रामीणों ने प्रशासन से की शिकायत









