
सिरमौर (हिमाचल)। जिले के पच्छाद उपमंडल में एक युवक को अपनी मां की हत्या कर शव खेत में दफनाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को मामले की जानकारी साझा की।
सराहन ग्राम पंचायत के चडेच गांव की रहने वाली 51 वर्षीय जयमंती देवी शनिवार रात अचानक लापता हो गई थीं। उनका बेटा पुष्प कुमार खुद पुलिस के पास पहुंचा और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन जांच के दौरान संदेह की सुई उसी पर आ गई।
गला घोंटकर की हत्या
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि शनिवार शाम भारी बारिश के दौरान घरेलू विवाद को लेकर उसकी मां से बहस हुई थी। गुस्से में उसने किसी वस्तु से उन पर हमला किया, जिससे उनके सिर, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं। इसके बाद उसने गला दबाकर उनकी हत्या कर दी।
बारिश और अंधेरे का फायदा उठाकर शव दफनाया
आरोपी ने शव को छुपाने के लिए घर से करीब 100 मीटर दूर खेत में गड्ढा खोदकर दफना दिया। सोमवार शाम पुलिस ने शव बरामद कर लिया, जिसका मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
पहले भी कर चुका था हमला
पुलिस के अनुसार, आरोपी के पिता का निधन दो माह पहले ही हुआ था। इससे पहले भी पुष्प कुमार के खिलाफ परिवार के सदस्यों पर हमला करने का मामला दर्ज हो चुका है।
राजगढ़ के डीएसपी वीसी नेगी ने पुष्टि की कि आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।