
गुरसहायगंज, कन्नौज: कोतवाली क्षेत्र के कस्बा जसोदा में एक किसान के घर का ताला तोड़कर चोरों ने एक लाख रुपए से अधिक मूल्य के जेवरात चोरी कर लिए। रात में ही चोरी की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई।
कोतवाली क्षेत्र के चौकी जसोदा कस्बा निवासी सुभाष कुशवाहा खेती-बाड़ी करते हैं। रात में अकेले होने के कारण उन्होंने मकान के मुख्य गेट में ताला लगाकर पास के कमरे में सोने चले गए। सुभाष ने बताया कि रात करीब 1:00 बजे बिजली जाने के बाद गर्मी की वजह से जब वह उठकर बाहर आए, तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ मिला। इसके बाद जब वह कमरे में गए, तो अलमारी का लॉक टूटा हुआ था और उसमें रखे लगभग एक लाख रुपए से अधिक मूल्य के जेवरात गायब थे।
चोरी की सूचना सुभाष ने आसपास के लोगों को दी, जिससे मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने चोर को तलाश किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की।
ये भी पढ़ें: बहराइच: खुटेहना की सहकारी समिति बदहाल, मरम्मत की मांग
बहराइच: सड़क की उपेक्षा से सड़क हादसों का खतरा, ग्रामीणों ने प्रशासन से की शिकायत












