
भाषा कभी रुकती नहीं — वो लगातार बदलती रहती है, और अब उसका सबसे बड़ा इंजन बन चुका है सोशल मीडिया और इंटरनेट ट्रेंड्स। इसका ताज़ा उदाहरण सामने आया है जब कैम्ब्रिज डिक्शनरी ने अपनी सूची में 6,000 नए शब्द शामिल किए हैं, जिनमें से कई शब्द मीम्स, यूट्यूब ट्रेंड्स और ऑनलाइन कल्चर से सीधे जुड़े हैं।
‘स्किबिडी’ से डिक्शनरी तक की छलांग
कुछ साल पहले “Skibidi Toilet” नाम की एक यूट्यूब सीरीज़ वायरल हुई थी, जिसमें एक बेतुका शब्द ‘स्किबिडी’ बार-बार सुनने को मिलता था। शुरू में यह महज मस्ती के लिए इस्तेमाल होता था, लेकिन अब इसका इस्तेमाल मज़ाक, सराहना या कभी-कभी बिना किसी मतलब के भी होने लगा है।इसका मतलब “कूल” होता है, तो कभी “अजीब” या फिर कभी कोई मतलब ही नहीं होता.
इस शब्द की पॉपुलैरिटी ने सारी सीमाएं पार कर दीं — यहां तक कि हॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ और राजनेताओं तक ने इसे अपनाया। किम कार्दशियन ने अपने गहनों पर “Skibidi Toilet” लिखवाया, वहीं ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने एक भाषण में कहा, “Delulu with no solulu”।
‘Delulu’ और नए जमाने की शब्दावली
इन नए शब्दों में कई ऐसे हैं जो आज की युवा पीढ़ी की डिजिटल भाषा का हिस्सा बन चुके हैं:
- Delulu: ‘Delusional’ का शॉर्ट फॉर्म — जब कोई व्यक्ति कल्पनाओं में जीते हुए उन बातों पर विश्वास करे जो सच नहीं हैं।
- Tradwife: ‘Traditional wife’ — वह महिला जो पारंपरिक घरेलू भूमिका को गर्व से निभाती है।
- Lewk: जब कोई फैशन या स्टाइल के मामले में बेहद यूनिक या अलग दिखे।
- Broligarchy: ‘Bro’ और ‘Oligarchy’ का मिश्रण — ताकतवर पुरुषों का ऐसा समूह जो सत्ता या टेक इंडस्ट्री में हावी हो।
- Inspo: ‘Inspiration’ का शॉर्ट फॉर्म — जैसे फैशन इंस्पो, फिटनेस इंस्पो आदि।
वर्क कल्चर और टेक्नोलॉजी से जुड़े नए शब्द
- Snackable: ऐसा डिजिटल कंटेंट जिसे जल्दी देखा या पढ़ा जा सके — जैसे रील्स या यूट्यूब शॉर्ट्स।
- Mouse jiggler: एक डिवाइस या सॉफ्टवेयर जो माउस को हिलता हुआ दिखाता है ताकि कंप्यूटर एक्टिव रहे — यानी ‘वर्क फ्रॉम होम’ में बॉस को लगे कि आप काम कर रहे हैं!
- Work wife / Work spouse: ऑफिस में कोई ऐसा साथी जिसके साथ आपकी प्रोफेशनल बॉन्डिंग बहुत गहरी हो।
AI, इंटरनेट और पर्यावरण से जुड़े शब्द
- Slop: पहले इसका मतलब होता था जानवरों का बचा खाना, लेकिन अब यह AI से बने खराब क्वालिटी के कंटेंट के लिए इस्तेमाल होता है।
- Green flag / Red flag: सोशल मीडिया पर किसी के अच्छे या बुरे व्यवहार को दिखाने वाले संकेत।
- Forever chemical: ऐसे हानिकारक केमिकल जो लंबे समय तक पर्यावरण में बने रहते हैं।
- RAAC: हल्के कंक्रीट का एक प्रकार, जो यूके की इमारतों की सुरक्षा को लेकर चिंता का विषय बना।
भाषा का नया चेहरा
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस के अनुसार, इस साल डिक्शनरी में 6,000 से ज्यादा नए शब्द जोड़े गए, जबकि पिछले साल यह संख्या लगभग 3,200 थी। यानी अब अंग्रेज़ी भाषा पहले से कहीं ज्यादा तेज़ी से बदल रही है।
इंस्टाग्राम, टिकटॉक और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म न सिर्फ एंटरटेनमेंट का ज़रिया हैं, बल्कि अब नई भाषा के निर्माण की प्रयोगशाला भी बन चुके हैं। जो शब्द कल सिर्फ मज़ाक या मीम थे, आज वो डिक्शनरी का हिस्सा बन रहे हैं।
यह भी पढ़ें: भारी बारिश का तांडव, महाराष्ट्र में 7 लोगों की मौत और लापता होने का सिलसिला…देखें भयावह VIDEO