
बहराइच, पयागपुर : क्षेत्र के ग्राम खुटेहना में बनी सहकारी समिति वर्षों से जर्जर होकर बदहाल हो चुकी है, जिससे क्षेत्र के किसान भवन के अंदर जाने से कतरा रहे हैं।
खुटेहना क्षेत्र के 9 ग्राम पंचायत के किसानों को खाद की सुविधा मुहैया कराए जाने के उद्देश्य से बनी सहकारी समिति की हालत ऐसी है कि हल्की बरसात होते ही पूरे भवन के अंदर जलभराव हो जाता है। आए दिन सचिव किसानों को खाद बाहर बैठकर वितरित करते हैं।
इस बारे में जब सरकारी समिति खुटेहना के सचिव रवींद्र तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जर्जर सहकारी समिति के भवन के बारे में विभाग को पूर्व में सूचना दी जा चुकी है, लेकिन बजट के अभाव में भवन पड़ा हुआ है।
क्षेत्र के कृषक रामगोपाल, सत्यप्रकाश, अवस्थी, दीनानाथ, अशोक कुमार, बहादुर आदि लोगों ने बताया कि भवन के अंदर जाना अपना जीवन जोखिम में डालना है। ग्रामीणों ने सहकारी समिति की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।