
पयागपुर , बहराइच: क्षेत्र के हरैया से पहड़वा को जाने वाला संपर्क मार्ग राहगीरों के लिए मुसीबत बन गया है। स्थानीय नागरिकों की लाख प्रयासों के बावजूद टूटी सड़क पर बने जानलेवा गड्ढे मिटाए नहीं जा सके, जिससे ग्रामीणों को कठिनाई हो रही है।
क्षेत्र के अशोक कुमार वर्मा, रामगोपाल यादव, राधेश्याम, विश्वनाथ के, के सिंह, राजकुमार सिंह आदि लोगों ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सदर बहराइच के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत पहड़वा जाने वाला संपर्क मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है।
थोड़ी सी बरसात होते ही मुख्य मार्ग पर भीषण जलभराव हो जाता है, जिसके लिए कई बार संबंधित विभाग को पत्राचार किया जा चुका है, लेकिन सड़क बदहाल पड़ी है।
ग्रामीणों ने मार्ग की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।