बहराइच : विद्युत पोल पर लगे लाखों कीमत के एलमोनियम तार काटकर ले गए चोर

बहराइच, पयागपुर। पयागपुर क्षेत्र के अंतर्गत बहराइच गोंडा रेल प्रखंड के बगल से होकर बबया नाला से ग्राम झाला तरहर गांव तक लगे विद्युत के पोल का लगभग आठ खंभों के एलमोनियम के तार अज्ञात ने काट कर गायब कर दिया, लेकिन विद्युत विभाग को भनक नहीं लगी है। जिससे सरकार को लाखों रुपए का चूना लगा है।

मिली जानकारी के अनुसार करीब 2 वर्ष पूर्व बहराइच गोंडा रेल प्रखंड के बगल से होकर विभिन्न गांवों को जाने वाले मार्ग के किनारे विद्युत के पोल लगाए गए थे जिसमें तार भी खींचे गए थे परंतु लाइन चालू आज तक नहीं हुआ था वही अज्ञात लोग एलमोनियम के महंगे तार काटकर गायब कर दिया, लेकिन जिम्मेदार विभाग को इसकी कोई जानकारी नहीं हुई।

वैसे जब इस बारे में विद्युत अवर अभियंता पयागपुर शशिकांत यादव से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी नहीं है जानकारी अब मिली है जांच कराकर कार्रवाई कराई जाएगी।

यह भी पढ़े : Putin called PM Modi : पीएम मोदी बोले- ‘मुझे मेरे दोस्त, पुतिन का फोन आया, अलास्का में ट्रंप के साथ हुई मीटिंग की जानकारी दी’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें