Meerut : टोल पर खंभे से बांधकर फौजी को पीटा था, भड़क गए 500 ग्रामीण,टोल प्लाजा पर कर दिया हमला

Meerut : उत्तर प्रदेश के मेरठ में रविवार शाम सरूरपुर थाना क्षेत्र के भूनी टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों द्वारा सेना के जवान और उनके भाई की पिटाई का मामला अब तूल पकड़ गया है। सोमवार को सैकड़ों ग्रामीण टोल प्लाजा पहुंचकर हंगामा करने लगे और तोड़फोड़ की।

ग्रामीणों का गुस्सा देखकर टोल कर्मचारी जान बचाकर भाग निकले। मौके पर पहुंची अधिकारियों के सामने ग्रामीणों ने टोलकर्मियों पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए गांव से टोल प्लाजा हटाने की मांग की। अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

जानकारी के अनुसार, सरूरपुर थाना क्षेत्र के गोटका गांव का निवासी कपिल सेना का जवान है, जिसकी वर्तमान में श्रीनगर में तैनाती है। कुछ दिनों से वह छुट्टी लेकर घर आया था। रविवार को श्रीनगर वापस लौटने के लिए कपिल अपने परिजनों के साथ कार से दिल्ली एयरपोर्ट जा रहा था। इसी बीच भूनी टोल प्लाजा पर जाम में फंसने से कपिल और टोलकर्मियों के बीच मामूली कहासुशी हो गई। आरोप है कि इसके बाद टोल कर्मचारियों ने कपिल को घेर लिया और लाठी-डंडों से उसकी मारपीट की। टोल पर तैनात गुंडों ने ईंट-पत्थर तक से भी कपिल को पीटा।

कपिल का भाई शिवम, जो उसकी रक्षा करने आया था, भी घेर लिया गया और दोनों भाइयों की बेरहमी से लाठी-डंडों से पिटाई की गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान कपिल के पिता कृष्णपाल हाथ जोड़कर गुहार लगाते रहे, लेकिन टोल कर्मियों ने उनकी बात नहीं सुनी। कृष्णपाल ने इस मामले में एक टोलकर्मी का नामजद करते हुए छह से अधिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें से पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। सोमवार की सुबह सैकड़ों ग्रामीण टोल का घेराव करने लगे और हंगामा करने लगे। उन्होंने टोल बैरियर और केबिनों पर तोड़फोड़ की। ग्रामीणों का गुस्सा देखकर टोलकर्मी जान बचाकर मौके से भाग गए। इसके बाद ग्रामीण टोल प्लाजा पर ही धरने पर बैठ गए।

मामला बढ़ता देख एसडीएम सरधना, तीन थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। आरोप लगाए गए कि टोल कर्मचारी आए-दिन गुंडों को साथ लेकर स्थानीय ग्रामीणों के साथ अभद्रता और मारपीट करते हैं।

इस बीच, भाजपा के फायरब्रांड नेता संगीत सोम और कुछ अन्य भाजपा नेताओं भी मौके पर पहुंच गए। सभी ने अधिकारियों से आग्रह किया कि टोल प्लाजा को तुरंत गांव से हटा दिया जाए। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और ग्रामीणों की मांग को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। इसके बाद, संगीत सोम ने धरना समाप्त करवा दिया।

वहीं, एसपी देहात राकेश मिश्र ने बताया कि फौजी की पिटाई के मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़े : Putin called PM Modi : पीएम मोदी बोले- ‘मुझे मेरे दोस्त, पुतिन का फोन आया, अलास्का में ट्रंप के साथ हुई मीटिंग की जानकारी दी’


खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें