
लखनऊ: यदि हम देश से प्यार करते हैं तो हमें स्वदेशी अपनाना होगा। भारत के बने उत्पादों को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा। अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के उत्पादों को छोड़ भारतीय उत्पादों को इस्तेमाल करना होगा।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की पारा इकाई के शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार संदीप बंसल ने समारोह में उपस्थित सभी लोगों से यह अपील की।
उन्होंने व्यापारियों को यह संकल्प करवाया कि हम स्वदेशी अपनाएंगे और विदेशी भगाएंगे । उन्होंने पारा क्षेत्र के अध्यक्ष पद पर राजेंद्र शुक्ला, वरिष्ठ महामंत्री मनीष अवस्थी,अमित राजपूत, महामंत्री पीयूष गुप्ता, शीलू त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल, अखिलेश सिंन्हा, हरिकेश पांडे, इदरेश चंद श्रीवास्तव, आशीष सिंन्हा, अयोध्या प्रसाद, नीरज गुप्ता, सुधाकर मिश्रा, अंबे कुमार, रश्मि शुक्ला, संगठन मंत्री, संदीप कुमार, आशीष अवस्थी, अभिषेक अस्थाना, प्रचार मंत्री अमन अवस्थी, सत्यनारायण गुप्ता, मंत्री रंजय वर्मा, सुधाकर त्रिवेदी को शपथ दिलाई।
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: विधायक पूजा पाल पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज
बुलंदशहर: पुलिस पर अभद्रता का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल एसएसपी ने दिए जांच के आदेश