मेरठ : फौजी के साथ मारपीट करने वाले आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार

मेरठ : थाना सरूरपुर पुलिस ने भूनी टोल पर टोल कर्मियों द्वारा मारपीट करने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक अजय शुक्ला ने बताया कि बिट्टू और अज्ञात 08–10 टोल कर्मचारियों पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।

कृष्णपाल पुत्र भरत सिंह निवासी ग्राम गोटका ने तहरीर दी थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि उसके पुत्र कपिल और दो साथी शिवम व सुधीर के साथ गाली-गलौज की गई और लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से मारपीट करते हुए जान से मारने की नीयत से हमला किया गया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

गिरफ्तार किए गए आरोपी

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थाना सरूरपुर पुलिस ने टूटी पुलिया से सचिन पुत्र मुकेश निवासी ग्राम पांचली, विजय पुत्र अरुण निवासी करनावल, अनुज पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम दुर्जनपुर, अंकित पुत्र दारा सिंह निवासी ग्राम छुर थाना सरधना, सुरेश राणा पुत्र राजपाल निवासी ग्राम बढ़हल थाना दोघट जनपद बागपत तथा अंकित शर्मा पुत्र नरेश निवासी ग्राम सूजती थाना दोघट जनपद बागपत को गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें: प्रयागराज: विधायक पूजा पाल पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज

बुलंदशहर: पुलिस पर अभद्रता का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें