
मेरठ: करनाल हाईवे पर भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान कपिल की पिटाई के मामले ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है। सोमवार को दिनभर धरना-प्रदर्शन और तोड़फोड़ के बीच पूर्व सरधना विधायक संगीत सोम भी समर्थकों के साथ टोल पर पहुंचे और वहीं धरने पर बैठ गए।
संगीत सोम का बयान
पूर्व विधायक ने कहा
देश की रक्षा करने वाले जवान को पोल से बांधकर पीटना सीधा-सीधा वर्दी और देश का अपमान है। जब तक SSP और जिलाधिकारी मौके पर आकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की घोषणा नहीं करते, धरना जारी रहेगा।
संगीत सोम ने टोल हटाने की मांग का समर्थन करते हुए चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने कार्रवाई में ढिलाई की तो आंदोलन और तेज होगा।
हालात बिगड़ने पर प्रशासन अलर्ट
टोल पर पहले से ही भारी पुलिस बल, एडीएम सिटी और एसपी देहात मौजूद थे। लेकिन संगीत सोम के धरने पर बैठने से भीड़ और बढ़ गई। माहौल तनावपूर्ण हो गया। लोग SSP और DM को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे।
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: विधायक पूजा पाल पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज
बुलंदशहर: पुलिस पर अभद्रता का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल एसएसपी ने दिए जांच के आदेश