
प्रयागराज : जॉर्जटाउन थाने की पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई। छिनैती और लूट के मामलों में वांछित चल रहे दो बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। जॉर्जटाउन थाने की पुलिस की गोली से बदमाश मंसूर अहमद और आदम खान, निवासी झूंसी, के पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जॉर्जटाउन पुलिस टीम देर रात गश्त पर थी। इसी दौरान दो बदमाश आते दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लग गई और वे जमीन पर गिर पड़े। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और अभिरक्षा में अस्पताल ले जाकर उपचार कराया जा रहा है।
एडीसीपी अभिजीत कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो बदमाश भागने लगे और रोकने की कोशिश करने पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में आदम खान और मंसूर अहमद, निवासी झूंसी, के पैरों में गोली लगी। दोनों घायल हो गए। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि वे छिनैती और लूट की घटनाओं में शामिल थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: विधायक पूजा पाल पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज
बुलंदशहर: पुलिस पर अभद्रता का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल एसएसपी ने दिए जांच के आदेश