
झाँसी : सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने मोंठ कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोतवाली परिसर का गहन निरीक्षण करते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं को परखा। अधिकांश व्यवस्थाएँ दुरुस्त पाई गईं, लेकिन जहाँ-जहाँ कमियाँ मिलीं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने सबसे पहले शस्त्रागार का निरीक्षण कर हथियारों की स्थिति जाँची। उन्होंने हथियारों के रख-रखाव और उनके संचालन के तरीकों पर हेड मुहर्रिर अजय यादव की विशेष रूप से सराहना की। इसके बाद वे मालखाना, कम्प्यूटर कक्ष और कार्यालय पहुँचे और वहाँ की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा।
महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान एसएसपी ने महिला संबंधी अपराधों की स्थिति की जानकारी ली और मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिला संबंधी शिकायतों पर तुरंत व प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पीड़ित महिलाओं को समय पर न्याय दिलाने और संवेदनशीलता के साथ व्यवहार करने की भी हिदायत दी।
एसएसपी मूर्ति ने कोतवाल अखिलेश द्विवेदी की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी नेतृत्व क्षमता और टीम प्रबंधन से पुलिस व्यवस्था मजबूत हुई है। साथ ही उन्होंने उप निरीक्षक रजनीकांत सिंह की हथियारों पर पकड़ और उनकी दक्षता की भी खुलकर सराहना की है।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने कोतवाली से जुड़े चौकीदारों को भी प्रोत्साहित किया। उन्हें छाते और उपयोगी उपहार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। इससे चौकीदारों में उत्साह का माहौल देखा गया।
अंत में एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को अनुशासन, सतर्कता और जनता से बेहतर व्यवहार बनाए रखने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि पुलिस का असली दायित्व जनता को सुरक्षा और विश्वास देना है, जिसे हर हाल में कायम रखा जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: विधायक पूजा पाल पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज
बुलंदशहर: पुलिस पर अभद्रता का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल एसएसपी ने दिए जांच के आदेश