
बाराबंकी : पुलिस ने लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरों को धर दबोचा है। स्वाट, सर्विलांस और थाना जैदपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने मैनुअल इंटेलिजेंस और डिजिटल डेटा के सहारे मामले का पर्दाफाश करते हुए अभियुक्तों से 15.100 किलोग्राम कॉपर तार, एक बंडल हैवेल्स तार, पांच मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, पांच रिंच, एक वायर कटर और 15,020 रुपये नकद बरामद किए।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर गठित टीम ने 14 अगस्त को जैदपुर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन आटा मिल के पास हुई लूट की घटना का खुलासा किया। इस मामले में राज बहादुर की तहरीर पर मुकदमा बीएनएस में दर्ज किया गया था। अभियुक्तों ने जनरेटर के अल्टरनेटर से कॉपर तार, एक हैवेल्स तार का बंडल, एक लावा कीपैड मोबाइल और नकदी लूटी थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
पुलिस ने इस्लामनगर, जैदपुर से सुभाष चौहान निवासी तिलपुरा, मसौली, रानू सिंह निवासी रसूलपुर, कोतवाली नगर और अनवर अली निवासी धौरहरा, सिद्धार्थनगर, हाल पता लखनऊ को गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये दिन में रेकी कर रात में लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। लूटा हुआ सामान लखनऊ में कबाड़ी अनवर अली को बेचा जाता था।
अन्य वारदातों से भी जुड़ाव
जांच में पता चला कि अभियुक्तों ने 4 मई 2025 को रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के दिलौना गांव में एक घर से जनरेटर, इनवर्टर, बैटरी और एलसीडी टीवी चुराया था, जिसके लिए मुकदमा संख्या 188/2025 दर्ज है। एक अन्य अभियुक्त रौनक वर्मा अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
आपराधिक इतिहास
सुभाष चौहान का आपराधिक रिकॉर्ड पुराना है, जिसमें लखनऊ और बाराबंकी में चोरी, हथियार अधिनियम सहित कई मामले दर्ज हैं। रानू सिंह के खिलाफ भी कोतवाली नगर में दहेज हत्या का मामला दर्ज है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का दौरा कर टीमें गठित की थीं। स्वाट प्रभारी ब्रजकिशोर सिंह, सर्विलांस प्रभारी अजय सिंह और जैदपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी और पारंपरिक तरीकों से अभियुक्तों को पकड़ा। बरामद सामान के आधार पर कानूनी कार्रवाई तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ऐसी कार्रवाइयां निरंतर जारी रहेंगी।
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: विधायक पूजा पाल पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज
बुलंदशहर: पुलिस पर अभद्रता का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल एसएसपी ने दिए जांच के आदेश