मुरादाबाद : सपा का सियासी धमाका, प्रदेश अध्यक्ष का बीजेपी पर बोला हमला

मुरादाबाद : समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद से 2027 के चुनावी समर का बिगुल फूंक दिया है। सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल ने रविवार को आयोजित सभा में बीजेपी सरकार पर तीखे वार किए। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी का काम सिर्फ़ पेपर लीक कराना है। चाहे पुलिस भर्ती हो या अन्य विभाग, नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही।

श्यामलाल ने तंज कसते हुए कहा हमारी मां तो दूध पिलाती है, लेकिन बीजेपी की मां इतनी नालायक है कि अपने बच्चों को न कलेक्टर बना पा रही है, न सिपाही।

बीजेपी पर शिकारी राजनीति का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता को पहले चाय पिलाकर और फिर झूठे वादों का दाना डालकर अपने जाल में फंसाती है।

2024 लोकसभा चुनाव का ज़िक्र करते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष बोले कि बीजेपी ने PDA वर्ग की नसबंदी करने की कोशिश की, वोट डालने से रोका और कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाईं। इसके बावजूद गठबंधन ने कई सीटों पर जीत दर्ज की।

श्यामलाल ने 2027 की लड़ाई को लेकर हुंकार भरते हुए कहा चाहे लाठी-डंडा चले या गली-मोहल्लों में बंदूकें गरजें समाजवादी पार्टी डटकर मुकाबला करेगी और 2027 में सरकार बनाएगी।

उन्होंने बेरोज़गारी और किसानों की दुर्दशा का मुद्दा भी उठाया। बोले कि बीजेपी के गुंडाराज से किसान परेशान हैं और नौजवान नौकरी के लिए भटक रहा है। यही हालात सत्ता बदलने की वजह बनेंगे।

यानी साफ है, मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ चुनावी जंग का आगाज़ कर दिया है।

ये भी पढ़ें: प्रयागराज: विधायक पूजा पाल पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज

बुलंदशहर: पुलिस पर अभद्रता का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें