जालौन: दो बेटियों को यमुना में फेंक पिता ने लगाई छलांग, खोजबीन जारी

जालौन : रामपुरा थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी दो बेटियों को यमुना नदी में फेंकने के बाद खुद भी छलांग लगा दी। घटना देख आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया, जिन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लापता बाप-बेटियों की तलाश शुरू की, लेकिन घंटों बाद भी उनका कोई सुराग नहीं लग सका।

मामला रामपुरा थाना क्षेत्र के यमुना नदी जुहीखा पुल का है, जहां मढ़ेपुरा निवासी लालता प्रसाद निषाद अपनी तीन बेटियों को लेकर पहुंचा था। वहां उसने 4 वर्षीय बेटी अला और 2 वर्षीय छोटी बाबू को यमुना नदी में फेंक दिया। यह दृश्य देखकर उसकी 6 वर्षीय बड़ी बेटी पिता का हाथ झटककर मौके से भाग निकली। इसके बाद लालता प्रसाद ने भी नदी में छलांग लगा दी। घटना देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्टीमर और गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे बाप-बेटियों का सुराग लगाने का प्रयास किया। मामले को लेकर माधौगढ़ सीओ अंबुज यादव ने बताया कि लालता और उसकी बेटियों का सुराग लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस व गोताखोरों की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है और एक कंपनी पीएसी भी मौके पर बुलाई गई है।

ये भी पढ़ें: प्रयागराज: विधायक पूजा पाल पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज

बुलंदशहर: पुलिस पर अभद्रता का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें