
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में डेंगू के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पिछले 20 दिनों में 16 जिलों से 1,633 नए मामले सामने आए हैं। इनमें दक्षिण बंगाल के 15 जिले सबसे अधिक प्रभावित हैं, जबकि उत्तर बंगाल में मालदा एकमात्र प्रभावित जिला है।
अधिकारी के अनुसार, मुर्शिदाबाद, बांकुड़ा, उत्तर 24 परगना, हुगली, हावड़ा और कोलकाता में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मुर्शिदाबाद में सबसे ज्यादा 382 नए मामले दर्ज किए गए हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 851 तक पहुंच गई है। कोलकाता में अब तक 328 मामले सामने आ चुके हैं।
24 जून तक राज्य में डेंगू के कुल 2761 मामले दर्ज थे, जो 13 अगस्त तक बढ़कर 4394 हो गए। अधिकारी ने बताया कि पिछले एक महीने में हुई भारी बारिश और जलभराव के कारण मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनीं, जिससे संक्रमण बढ़ा।
14 अगस्त को दक्षिण कोलकाता के पर्णश्री इलाके के एक निवासी की डेंगू से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2022 में राज्य में 67,271 लोग डेंगू से संक्रमित हुए थे। 2023 में पिछले 12 वर्षों का सबसे बड़ा प्रकोप देखा गया, जब लगभग एक लाख सात हजार मामले दर्ज हुए। वहीं, वर्ष 2024 में यह संख्या घटकर 31,100 रह गई थी।