पितृशोक के बाद भी NHAI चेयरमैन संतोष यादव ने निभाया दायित्व

नई दिल्ली : राष्ट्रीय कर्तव्य को व्यक्तिगत शोक से ऊपर रखते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण NHAI के चेयरमैन संतोष यादव ने अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। हाल ही में उनके पिताजी बी.आर. यादव का निधन हो गया था और वह टूंडला स्थित पैतृक आवास पर थे। इसके बावजूद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में अपनी जिम्मेदारी निभाई।

11 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) का लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं का मुख्य उद्देश्य दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में यातायात को सुगम बनाना, यात्रा समय घटाना और राजधानी को जाम से राहत दिलाना है।

40 मिनट में IGI एयरपोर्ट, आसान होगी चंडीगढ़ यात्रा

नई सड़क परियोजनाओं से अब आईजीआई एयरपोर्ट तक की दूरी केवल 40 मिनट में तय की जा सकेगी। वहीं एनसीआर से चंडीगढ़ तक का सफर भी तेज और आसान हो जाएगा। इन परियोजनाओं के शुरू होने से दिल्ली के लोगों को जाम की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी।

पीएम मोदी को दी विस्तृत जानकारी

कार्यक्रम के दौरान संतोष यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इन परियोजनाओं की तकनीकी और विकास संबंधी जानकारी विस्तार से दी। पितृशोक के बीच भी उनका यह कर्तव्यनिष्ठ रवैया अधिकारियों और नागरिकों के लिए प्रेरणास्रोत है।

ये भी पढ़ें: प्रयागराज: विधायक पूजा पाल पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज

बुलंदशहर: पुलिस पर अभद्रता का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें