गाजीपुर : स्कूल के अंदर छात्रों में हुई चाकूबाजी, एक की मौत तीन घायल

गाजीपुर : शहर कोतवाली क्षेत्र के महाराजगंज स्थित सनबीम स्कूल में सोमवार सुबह करीब 10 बजे स्कूल के अंदर कक्षा नौवीं के छात्र ने दसवीं के छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए दो छात्रों को भी चाकू लग गया। वहीं वार करने वाले छात्र के हाथ में भी चाकू लग गया।

प्रिंसिपल की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस चारों छात्रों को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने एक छात्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन छात्रों का इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय आदित्य वर्मा पुत्र शिवजी वर्मा, निवासी यूसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद, सनबीम स्कूल महाराजगंज में कक्षा दस में पढ़ता था। सुबह 10 बजे वह स्कूल की चौथी मंजिल पर बने शौचालय में पहुंचा तो वहां कक्षा नौवीं का छात्र 15 वर्षीय साहिल कुमार पुत्र संतोष रावत, निवासी आदर्श गांव हुसैनपुर से कहासुनी हो गई। इस दौरान साहिल ने चाकू से आदित्य वर्मा के सीने पर वार कर दिया।

बीच-बचाव करने आए 14 वर्षीय नमन जायसवाल और अभिनव तिवारी को भी चाकू लग गया। इसी दौरान साहिल को भी हाथ में चोट लगी। घटना की सूचना प्रिंसिपल ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस चारों घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने आदित्य कुमार को मृत घोषित कर दिया। साहिल, अभिनव और नमन का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी दीनदयाल पांडेय और एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद ने घटना के संबंध में जानकारी ली। एसपी सिटी ने बताया कि यह बच्चों का आपसी विवाद का मामला है। विवाद की विस्तृत जानकारी की जा रही है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें: प्रयागराज: विधायक पूजा पाल पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज

बुलंदशहर: पुलिस पर अभद्रता का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें