संडे को कुत्ता काटे तो मंडे को लगेगा इंजेक्शन….अस्पताल के दवा स्टोर पर ताला, ओपीडी बंद, छुट्टी पर नहीं मिलता इंजेक्शन

महराजगंज। आप ईश्वर से मनाइए कि आपके किसी भी पारिवारिक सदस्य या जान पहचान वाले रविवार को कुत्ते का शिकार नहीं हो। अगर रविवार को आपको कुत्ता काटे तो आप सावधान रहिए। महराजगंज जिला चिकित्सालय अस्पताल में रविवार को एंटी रैबीज वैक्सीन नहीं लगाई जाती। इस दिन ओपीडी बंद रहती है साथ ही दवा स्टोर भी बंद रहता है।ऐसे में एंटी रैबीज वैक्सीन आपको स्वयं खरीदनी होगी। चाहे आप बीपीएल मरीज हों या आपके पास स्मार्ट कार्ड क्यों न हो? रविवार को अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन नहीं लगेगा। यह व्यवस्था पीडियाट्रिक विभाग और मेडिसिन विभाग में भी है। यह वैक्सीन रविवार व छुट्टियों के दिन को छोड़कर मिलता है। सरकारी अस्पताल में वैक्सीन सोमवार को ही लगेगा। सोमवार को ओपीडी खुलने पर एंटी रैबीज वैक्सीन लगेगी। रविवार को दैनिक भास्कर नगर संवाददाता को ग्राम बरियारपुर निवासी असहाब हुसैन 30 वर्ष ने बताया कि घर पर कुत्ते ने काट लिया। तत्काल जिला संयुक्त चिकित्सालय महराजगंज सुबह से आया हूं, अस्पताल कर्मचारियों ने बताया कि एंटी रैबिज का इंजेक्शन रविवार को नहीं लग पाएगा।सोमवार को ही इंजेक्शन लग पाएगा। वहीं अस्पताल पर नगर के अशोक दुर्विजय और बागापार निवासी सुनिता ने बताया कि सुबह कुत्ता काट लिया था, तो अस्पताल आने पर पता चला कि रविवार को रैबिज का इंजेक्शन नहीं लगाया जाता है। सोमवार को ही इंजेक्शन लग पाएगा।जब भास्कर टीम ने इंजेक्शन स्टोर का पड़ताल किया तो कमरे में ताला लगा हुआ मिला।
शहर की सड़कों पर इन दिनों कुत्तों ने लोगों को परेशान कर रखा है इस खासकर दोपहिया वाहन चालकों को अधिक दिक्कत हो रही है। रात में बाइक से जाने के दौरान कुत्ते अचानक दौड़कर वाहनों के सामने आ जाते हैं। इस दौरान वाहन अनियंत्रित होने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें