
चौडगरा, फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने रविवार को तूल पकड़ लिया। मारपीट की घटना में घायल हुई 14 वर्षीय किशोरी की मौत के बाद गांव में सनसनी फैल गई। मामले को जातीय संघर्ष का रंग देने की कोशिशों के बीच पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है।
जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रामदीन खेड़ा निवासी शिकायतकर्ता सुभाष यादव पुत्र महेंद्र यादव ने गांव के ही अनिल, कमलेश, सुरेश और रामकली पर पिता, बहन और दादी के साथ मारपीट व गाली-गलौज करने का आरोप लगाया था और पुलिस से लिखित शिकायत की थी जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। इसी विवाद के दौरान किशोरी निशा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर फैलते ही गांव में तनाव बढ़ गया। घटना की सूचना पर कल्यानपुर पुलिस भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फतेहपुर भेज दिया। इस दौरान मृतका के परिजनों व स्थानीय नेताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध जताया। हालांकि पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका। चर्चा है कि खनन से जुड़े कुछ लोग भी इस मामले को भड़काने की फिराक में हैं, जिसमें एक सपा का नेता सक्रिय है जिसके चलते अंतिम संस्कार की प्रक्रिया प्रभावित हुई। पुलिस ने एहतियातन अराजक तत्वों को चिह्नित कर निगरानी शुरू कर दी है।









