
- अपराधियों और भूमाफियाओं की पार्टी है सपा : मुखलाल पाल
- बीजेपी जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने सपा पर बोला हमला
फतेहपुर। मंदिर-मकबरा विवाद के बाद अब राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान पर भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने पलटवार करते हुए समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है।
मुखलाल पाल ने सोशल मीडिया (फेसबुक और एक्स) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि समाजवादी पार्टी अपराधियों और भूमाफियाओं की शरणस्थली बन चुकी है। उन्होंने कहा कि फतेहपुर निवासी हाजी रज़ा, जिनके खिलाफ थाना कोतवाली में 27 मुकदमे दर्ज हैं और जो जिला के टॉप हिस्ट्रीशीटर में शामिल हैं, उन्हें सपा का संरक्षण प्राप्त है। पाल ने आरोप लगाया कि हाजी रज़ा तीन बार के गैंगस्टर हैं और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव उन्हें अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी के विकल्प के रूप में तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा जिस तरह अपराधियों को संरक्षण देती रही है, उससे साफ है कि यह पार्टी पूरी तरह माफियाओं और अपराधियों की है।
मुखलाल पाल ने अपनी पोस्ट में बसपा सांसद पूजा पाल के बयान का समर्थन करते हुए लिखा कि, “बहन पूजा पाल ने बिल्कुल सत्य कहा है कि यह पार्टी अपराधियों और भूमाफियाओं की है। जैसे उनके पति की हत्या के आरोपियों को इस पार्टी ने शरण दी थी, वैसे ही हर बड़ा अपराधी सपा में सुरक्षित महसूस करता है।”









