
लखनऊ। सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर राजनीतिक हलचल तेज कर दी है।
राज्यसभा चुनाव में पार्टी लाइन से हटकर भाजपा उम्मीदवार को वोट देने के बाद भी सपा ने उन पर तत्काल कार्रवाई नहीं की थी। माना जा रहा था कि पीडीए राजनीति के कारण सपा सख्त कदम उठाने से बच रही थी। लेकिन विधान सभा में कानून-व्यवस्था पर मुख्यमंत्री की खुलकर सराहना करने के बाद यह लगभग साफ हो गया कि पूजा पाल का राजनीतिक भविष्य भाजपा से जुड़ सकता है।
अब सपा से निष्कासन ने उनके लिए भाजपा की राह आसान कर दी है। चायल से विधायक बनीं पूजा पाल अब भाजपा खेमे में खड़ी दिख रही हैं और जल्द ही पार्टी ज्वॉइन कर सकती हैं।
पूजा पाल ने अखिलेश यादव पर भी सीधा हमला बोला और सोशल मीडिया पर लिखा— “मुझे चुनाव की चिंता नहीं, बल्कि पति के हत्यारों को टिकट न मिलने की खुशी है।”
उनके इस रुख ने यूपी की सियासत में नया समीकरण खड़ा कर दिया है और भाजपा में उनके प्रवेश को लेकर चर्चाएं तेज हैं।