बहराइच : मंदिर के पास नाले में गिरे गौवंश, सकुशल निकाले गए

बहराइच ,नानपारा: कोतवाली नानपारा क्षेत्र के रूपईडीहा रोड मंदिर के पास नाले में गिरे दो गौवंश का रेस्क्यू किया गया।

जब सनातन धर्मावलंबी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूजा-अर्चना में व्यस्त थे और क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना हुआ था, तभी आधी रात को वरिष्ठ पत्रकार धर्मेन्द्र कांत श्रीवास्तव ने जानकारी साझा की कि दो गौवंश बड़े नाले में गिर गए हैं। उन्हें निकालने का प्रयास उन्होंने स्वयं और मंदिर के पुजारी ने किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

इसके बाद भाजपा नगर मंडल महामंत्री आनंद रस्तोगी और संपादक विवेक कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और सभी ने मिलकर गौवंश को सुरक्षित निकालने का प्रयास शुरू किया। नगर पालिका के कर्मचारी, जेसीबी, 112 पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। संयुक्त प्रयासों से देर रात दोनों गौवंश को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

ये भी पढ़ें: कासगंज : झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

बाराबंकी : बिना पूर्व सूचना बिजली कटौती पर बवाल, उपभोक्ताओं ने किया पावर हाउस का घेराव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें