
झाँसी : सदर थाना क्षेत्र के भगवंतपुरा गांव में एक ब्यूटीशियन युवती का शव फाँसी के फंदे पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान मीनू प्रजापति 38 वर्ष, पुत्री धनीराम निवासी गुमनावारा के रूप में हुई है। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मृतका के परिजनों ने इसे आत्महत्या न मानते हुए हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का गंभीर आरोप लगाया है।
परिजनों का आरोप – इरफान ने दिया धोखा
पोस्टमार्टम हाउस के बाहर खड़े मृतका के भाई ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बिना किसी ठोस कार्रवाई के शव को जल्द से जल्द जलाने का दबाव बनाया जा रहा था। परिवार का कहना है कि मीनू की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। आरोप सीधे-सीधे मीनू के लिव-इन पार्टनर इरफान पर लगाए जा रहे हैं।
मृतका के जीजा श्रीराम ने बताया कि मीनू नंदनपुरा स्थित एक ब्यूटी पार्लर पर काम करती थी। उसकी सहेली भी वहीं काम करती थी और उसी के माध्यम से इरफान से परिचय हुआ। धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और मीनू उसके साथ रहने लगी।
तलाक के बाद लिव-इन रिलेशन में रह रही थी मीनू
परिवार के अनुसार, मीनू की शादी वर्ष 2012 में मुरैना के रहने वाले एक युवक से कराई गई थी, लेकिन छह महीने के अंदर ही पति-पत्नी में विवाद हो गया। इसके बाद तलाक हो गया और मीनू मायके आकर रहने लगी। पिता ने उसके लिए भगवंतपुरा में अलग घर बनवा दिया, जहाँ वह बीते 10 सालों से रह रही थी।
इसी दौरान इरफान का आना-जाना शुरू हुआ। दोनों साथ रहने लगे, लेकिन इरफान पहले से शादीशुदा था। कुछ समय पहले उसने दूसरी शादी भी कर ली। आरोप है कि इरफान मीनू को शादी का झांसा देता रहा, लेकिन धोखे से दूसरी युवती से निकाह कर लिया। इसी बात से मीनू काफी परेशान रहती थी।
रविवार को मिला शव
रविवार को अचानक मीनू का शव उसके ही घर में फाँसी के फंदे पर लटका मिला। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण स्पष्ट होंगे। वहीं परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: कासगंज : झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप
बाराबंकी : बिना पूर्व सूचना बिजली कटौती पर बवाल, उपभोक्ताओं ने किया पावर हाउस का घेराव