
बुलंदशहर : खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में एक भाई ने अपने छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव सीकरी में आरोपी भाई विशाल और उसके छोटे भाई दाता राम के बीच घरेलू विवाद हो गया था। विवाद इतनी बढ़ गई कि बड़े भाई विशाल ने छोटे भाई के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट के दौरान छोटे भाई को इतना चोट लगी कि उसकी मृत्यु हो गई।
घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी भाई की तलाश के लिए टीमों का गठन कर दिया है और जल्द ही इस पूरी घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें: कासगंज : झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप
बाराबंकी : बिना पूर्व सूचना बिजली कटौती पर बवाल, उपभोक्ताओं ने किया पावर हाउस का घेराव