नान इण्टरलाकिंग के चलते निरस्तीकरण व मार्ग परिवर्तन करके चलेंगी ट्रेनें

डीआरएम ने किया ध्वजारोहण

लखनऊ: गोरखपुर-गोण्डा रेल खण्ड पर स्थित गोविन्दनगर-टिनिच-गौर-बभनान 24.64 किमी. के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग के कमीशन के लिए नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण 18 अगस्त को ब्लाक दिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन,शार्ट ओरिजिनेशन, किया जायेगा तथा कुछ गाड़ियों का बभनान-गौर-गोविन्दनगर-टिनिच स्टेशनों पर अस्थाई रूप से ठहराव नही दिया जायेगा।


निरस्तीकरण.के तहत भटनी एवं अयोध्या धाम से 18 एवं 19 अगस्त को चलने वाली ट्रेन संख्या 65115/65116 भटनी-अयोध्या धाम-भटनी मेमू गाड़ी निरस्त रहेगी। गोरखपुर एवं लखनऊ जं. से 19 अगस्त को चलने वाली ट्रेन संख्या 15031/15032 गोरखपुर.लखनऊ जं.गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। गोमतीनगर से 18 अगस्त को चलने वाली ट्रेन संख्या 15113 गोमतीनगर-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। लखनऊ जं. एवं पाटलिपुत्र से 19 अगस्त को चलने वाली ट्रेन संख्या 15034/15033 लखनऊ जं.पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। गोरखपुर एवं बहराइच से 19 अगस्त को चलने वाली ट्रेन संख्या 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। गोण्डा एवं सीतापुर सिटी से 19 अगस्त को चलने वाली ट्रेन संख्या 55033/55034 गोरखपुर-सीतापुर सिटी-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।

सीतापुर जं. एवं शाहजहाँपुर से 19 एवं 20 अगस्त को चलने वाली ट्रेन संख्या 55059/55060 सीतापुर जं.-शाहजहाँपुर-सीतापुर जं. सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी। गोरखपुर से 20 एवं 21 अगस्त को चलने वाली ट्रेन संख्या 55075 एवं 55073 गोरखपुर-बढ़नी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी। मार्ग परिवर्तन के तहत छपरा से 18 अगस्त को चलने वाली ट्रेन संख्या 15109 छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मसकनवा एवं मनकापुर स्टेशनों पर नहीं होगा। गोमतीनगर से 18 अगस्त को चलने वाली ट्रेन संख्या 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं होगा।

बस्ती से 18 एवं 19 अगस्त को चलने वाली ट्रेन संख्या 14232 बस्ती-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस बस्ती के स्थान पर मनकापुर से चलाई जायेगी । यह गाड़ी बस्ती से मनकापुर के मध्य निरस्त रहेगी। इसके साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे में डीआरएम गौरव अग्रवाल ने बादशाह नगर में ध्वजारोहण किया।

ये भी पढ़ें: कासगंज : झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

बाराबंकी : बिना पूर्व सूचना बिजली कटौती पर बवाल, उपभोक्ताओं ने किया पावर हाउस का घेराव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें