
पचपेडवा, बलरामपुर: पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेडवा में टीबी मरीजों को निशुल्क पोषण किट वितरित की। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत यह आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डॉ. गयासुद्दीन खान ने बताया कि 40 टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें किट वितरित की गई। टीबी मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। मरीजों को पोषण किट दी जा रही है, जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी।
नगर अध्यक्ष रवि वर्मा ने कहा कि ऐसी योजनाएं मरीजों के स्वास्थ्य को मजबूत बनाती हैं और समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ाती हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान ग्रामीण स्तर पर भी प्रभावी होने चाहिए, जिससे अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को भी लाभ मिल सके।
डॉ. विजय कुमार ने लोगों से अपील की कि टीबी के लक्षण दिखते ही तुरंत जांच कराएं और इलाज पूरा कराएं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीबी मरीजों के लिए आधुनिक जांच सुविधाएं उपलब्ध हैं और दवाएं भी निशुल्क दी जा रही हैं।
कार्यक्रम में गणमान्य लोग और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: कासगंज : झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप
बाराबंकी : बिना पूर्व सूचना बिजली कटौती पर बवाल, उपभोक्ताओं ने किया पावर हाउस का घेराव











