कुशीनगर : विज्ञान व तकनीक से होगा बच्चों में कौशल का विकास- आरपीएन

पडरौना, कुशीनगर : राज्यसभा सांसद कुंवर आरपीएन सिंह ने कहा कि भारत सरकार के कौशल विकास मंत्री ने वादा किया था कि बच्चों में कौशल विकास के लिए अभिनव प्रयोग किए जाएंगे। उसकी पहली कड़ी की शुरुआत कुशीनगर से हुई है। कैनवा एजुकेशन टीम व शिक्षा विभाग द्वारा एमओयू पर आज हस्ताक्षर किया गया है, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन होगा। इससे विज्ञान व तकनीक आपस में मिलकर छात्रों में कौशल का विकास करेंगे। तभी विकसित भारत का सपना साकार होगा।

मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने कहा कि कैनवा एजुकेशन टीम व शिक्षा विभाग के सहयोग से कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। इसके तहत शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। ऐसा होने पर डिजिटल शिक्षा को प्रभावी ढंग से लागू कर कौशल का विकास किया जा सकेगा।

कैनवा एजुकेशन टीम और शिक्षा विभाग कुशीनगर के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए। शिक्षा विभाग की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक श्रवण गुप्ता और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर राम जियावन मौर्य ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।

इस अवसर पर सदर विधायक मनीष जायसवाल, विधायक फाजिलनगर सुरेंद्र कुशवाहा, ब्लॉक प्रमुख पडरौना आशुतोष बहुगुणा, ब्लॉक प्रमुख विशुनपुरा विंध्यवासिनी श्रीवास्तव, प्राचार्य उदित नारायण पीजी कॉलेज डॉ. ममता मणि त्रिपाठी, उदित नारायण इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य अरविंद सिंह, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पडरौना, रामकोला, उदित नारायण इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राएँ, जिला स्काउट मास्टर नीरज बंका, अजय सिंह, मृगेंद्र राघव राव, विशाल राव और सुभाष यादव उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: कासगंज : झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

बाराबंकी : बिना पूर्व सूचना बिजली कटौती पर बवाल, उपभोक्ताओं ने किया पावर हाउस का घेराव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें