उतरौला : श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न, शोभायात्रा ने मोहा मन

उतरौला , बलरामपुर : नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का पर्व बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। शनिवार की रात नगर में एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों भक्त शामिल हुए। यह शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए ऐतिहासिक श्री दुःखहरण नाथ मंदिर पहुंची।

मंदिर में भक्तों ने दर्शन-पूजन कर वहां से श्रीकृष्ण स्वरूप श्री शालिग्राम भगवान को लेकर अपने-अपने पूजा पंडालों में स्थापित किया। रात्रि 12 बजे शुभ मुहूर्त में धूमधाम और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया।

इस अवसर पर नगर के प्रमुख मंदिरों – श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर,
श्री ज्ञानेश्वर वीर हनुमानगढ़ी मंदिर,
श्री दुःखहरण नाथ मंदिर,
श्री राधाकृष्ण मंदिर,
बाबा फक्कड़ दास ठाकुरद्वारा मंदिर गांधीनगर पुलिस चौकी,
गुप्ता टेंट हाउस, अलावलपुर मोहल्ला
और कई अन्य स्थानों पर भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।

रात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव विधि-विधान से मनाया गया, जिसके बाद श्रद्धालुओं को चरणामृत एवं प्रसाद का वितरण किया गया। नगर का वातावरण भक्ति रस से सराबोर हो उठा और मंदिरों में नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की के जयघोष गूंजते रहे।

भक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिला। अधिकांश लोगों ने जन्माष्टमी के अवसर पर व्रत रखा, वहीं महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर धार्मिक कार्यक्रमों में भागीदारी निभाई। देर रात तक नगर में भजन-कीर्तन और धार्मिक आयोजन चलते रहे।

ये भी पढ़ें: कासगंज : झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

बाराबंकी : बिना पूर्व सूचना बिजली कटौती पर बवाल, उपभोक्ताओं ने किया पावर हाउस का घेराव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें