बिहार का अमित: दिन में पढ़ाई, रात में वॉचमैन की ड्यूटी, संघर्ष की कहानी बनी प्रेरणा

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो सीधे दिल को छू जाते हैं और इंसान को मेहनत और हौसले की असली ताकत दिखा जाते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई इस नौजवान की लगन और संघर्ष की तारीफ कर रहा है। वीडियो में एक 23 वर्षीय युवक रात की ड्यूटी करते हुए भी अपनी पढ़ाई जारी रखता दिख रहा है। यह युवक बिहार का रहने वाला अमित है और फिलहाल सिक्योरिटी गार्ड वॉचमैन की नौकरी करता है।

पढ़ाई और नौकरी दोनों का संतुलन

वायरल वीडियो में अमित अपार्टमेंट के रिसेप्शन एरिया में ड्यूटी के दौरान मोटी किताब खोलकर पढ़ाई करता दिखता है। जब वीडियो शूट करने वाले शख्स ने उसका नाम और उम्र पूछी तो अमित ने मुस्कुराते हुए बताया कि वह 23 साल का है और बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा है। वह विशेष रूप से मैथ्स विषय पर ध्यान दे रहा है।

वीडियो ने बनाया सबको फैन

यह वीडियो सुहैल रसूल नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। पोस्ट होते ही वीडियो तेजी से वायरल हो गया और अब तक इसे 3.9 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग जमकर अमित की मेहनत और जज्बे की तारीफ कर रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएँ और शुभकामनाएँ

कई यूज़र्स ने लिखा कि इतनी मेहनत करने वाले का भला जरूर होगा।

कुछ पुलिसकर्मियों ने भी कमेंट कर अमित को परीक्षा के लिए शुभकामनाएँ दीं।

कई लोगों ने उसकी हंसमुख पर्सनालिटी और आत्मविश्वास की तारीफ की।

वहीं कुछ लोगों ने सिक्योरिटी गार्ड की जिम्मेदारी और पढ़ाई को साथ निभाने की उसकी कला को सराहा।

संघर्ष और प्रेरणा की मिसाल

अमित का वीडियो लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर रहा है कि जब एक युवक नौकरी और पढ़ाई दोनों का संतुलन बना सकता है, तो बाकी लोगों को भी अपने सपनों के लिए मेहनत करने में पीछे नहीं हटना चाहिए। कठिनाइयों के बावजूद अमित अपने लक्ष्य के लिए जी-जान से जुटा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें