कासगंज : पीआरबी के सिपाहियों के सामने दबंगों ने परिवार से की मारपीट, 15 वर्षीय किशोर की मौत

कासगंज। जनपद कासगंज के पटियाली कोतवाली क्षेत्र में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे पुलिस के सामने भी मारपीट करने से नहीं घबराते। ऐसा ही एक मामला गांव अलीपुर दादर में देखने को मिला, जहां 112 पीआरबी के सामने ही दबंगों ने एक परिवार के साथ जमकर मारपीट की, जिससे 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने किशोर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामले के अनुसार, गांव अलीपुर दादर निवासी नितेश पुत्र भजन लाल, नितिन पुत्र राकेश, सागर पुत्र राकेश और किशनलाल गांव के चक रोड पर अवैध कब्जा कर रहे थे। तभी उनके पड़ोस में रहने वाले सुरेंद्र सिंह के परिवार ने इसका विरोध किया।

विरोध के कारण आरोपियों ने सुरेंद्र के परिवार के साथ मारपीट कर दी। जब सुरेंद्र के परिजन 112 पीआरबी को कॉल कर मदद के लिए पहुंचे, तो दबंगों ने पुलिस कर्मियों के सामने भी सुरेंद्र व उसके परिजनों के साथ मारपीट की। इसमें सुरेंद्र का 15 वर्षीय पुत्र पुष्पज उर्फ मिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया।

सुरेंद्र का आरोप है कि जब वे थाने गए, तो उन्हें करीब दो घंटे तक बैठाए रखा गया, उसके बाद मेडिकल जांच के लिए भेजा गया। डॉक्टरों ने मामूली दवाएं देकर पुष्पज को घर भेज दिया। परिजनों का कहना है कि सुबह जब पुष्पज सौच के लिए गया था, तो दबंगों ने उसे फिर घेर लिया और लाठी-डंडों से मारपीट की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशोर की मौत से घर में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़े : Madhepura Rape : आठ साल की बच्ची के साथ अधेड़ ने किया दुष्कर्म, ग्रामीणों ने पकड़कर की पिटाई

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें