
UP Police Transfer : आगरा में डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने शनिवार को शहर के 31 दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इस फेरबदल में कई चौकी इंचार्जों का स्थानांतरण शामिल है जिसमें पथौली चौकी प्रभारी हर्षप्रकाश स्वर्णकार को कलेक्ट्रेट चौकी का प्रभार सौंपा गया है। अन्य चौकियों के प्रभारियों में भी बदलाव किए गए हैं।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने शनिवार को सिटी सर्किल में तैनात दस चौकी इंचार्जों के साथ 31 दारोगों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। शाहगंज की पथौली चौकी प्रभारी हर्षप्रकाश स्वर्णकार को नाई की मंडी थाने की कलक्ट्रेट चौकी का प्रभारी बनाया गया है।
इसी तरह कलक्ट्रेट चौकी प्रभारी अंकित कुमार को रकाबगंज थाने की डिवीजन चौकी का प्रभारी, जगदीशपुरा की बोदला चौकी प्रभारी देवीशरण सिंह को जगदीशपुरा डिवीजन चौकी का प्रभारी, जगदीशपुरा डिवीजन चौकी प्रभारी योगेश कुमार को बोदला चौकी प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह कुल 31 दारोगाओं के कार्य क्षेत्र बदले गए हैं।
आरक्षी प्रियांशी प्रजापति को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक
शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कमिश्नरेट आगरा की महिला आरक्षी प्रियांशी प्रजापति को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक मिला है। सेवाकाल में अब तक अखिल भारतीय पुलिस प्रतियोगिता में एक रजत, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दो स्वर्ण और अंतरराष्ट्रीय खेल में एक स्वर्ण पदक जीतने के लिए यह पदक मिला है।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सख्त रहा पहरा
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कमिश्नरेट के तीनों जोन में पुलिस का कड़ा पहरा रहा। प्रमुख मंदिरों के आसपास ड्रोन से निगरानी की गई। बाजारों में पुलिसकर्मियों ने गश्त किया। प्रमुख स्थानों पर अफसरों ने गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्त इंतजाम करने के निर्देश दिए गए थे। इसी के तहत तीनों जोन में धार्मिक आयोजनों के चलते शनिवार देर रात तक अतिरिक्त पुलिस फोर्स और पीएसी के जवानों की तैनाती रही।