जालौन : गोहन थाना पुलिस पर पीड़ित को धमकाने का आरोप, एसपी से शिकायत

जालौन। जिले के गोहन थाना क्षेत्र में बकरी चोरी की पुलिस से ऑनलाइन शिकायत करना पीड़ित को मंहगा पड़ गया। आरोप है कि शिकायत से गुस्साई थाना पुलिस ने पीड़ित के घर जाकर जमकर अभद्रता की। इतना ही नही महिला सिपाहियों ने महिलाओं को भी नही बक्शा जिन्होंने महिलाओ संग मारपीट करते हुए अभद्रता की। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी को शिकायती पत्र सौंपकर की है।

शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंची गोहन थाना क्षेत्र निवासी सुमन देवी पत्नी स्व रामजी राजपूत ने एसपी को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि जुलाई माह में उसके घर के बाहर बंधी तीन बकरियां चोरी हो गईं थीं। जिसकी शिकायत उसके बेटे व बहू ने 17 जुलाई को 1076 पर फोन कर दर्ज कराई थी। जिसपर 18 जुलाई को गोहन थाने में तैनात दरोगा वीरेंद्र सिंह व सिपाही धीरेंद्र ने उसके घर आकर धमकाते हुए कहा कि घर के बाहर जानवर बांधकर अंदर सो जाते हो जिसके बाद 1076 पर शिकायत कर पुलिस को परेशान करते हो।

पीड़ित ने बताया कि दरोगा ने उसकी बहु को बुलाते हुए कागज पर हस्ताक्षर करने की बात कही। लेकिन उसकी बहु घर मे मौजूद नहीं थी। जिसपर दरोगा कार्यवाही की धमकी देकर मौके से चले गए। पीड़ित ने बताया कि 15 अगस्त को दरोगा वीरेंद्र सिंह दोबारा घर आए और गाली गलौच कर जबरन थाने ले जाने के लिए गाड़ी में धकेलने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो महिला सिपाहियों को मौके पर बुलाकर मारपीट करवाई और बाल खींचकर घसीटते हुए थाने ले जाने का प्रयास किया।

मामला देख आसपास लोगो। की भीड़ जमा हो गई। जिन्हें देख पुलिस कर्मी धमकाते हुए मौके से चले गए। उक्त घटना की शिकायत उन्होंने 1076 पर भी फोन कर दर्ज करवाई है। पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़े : ‘भारत-पाक बंटवारा जिन्ना, कांग्रेस और माउंटबेटन की वजह से हुआ’, NCERT के नए मॉड्यूल पर छिड़ा जुबानी युद्ध

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें