प्रेमिका के दबाव में रची साजिश : पति ने साथियों के साथ मिलकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

अजमेर : ज़िले के किशनगढ़ में रक्षाबंधन के दिन हुए संजू सैनी हत्याकांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। भाजपा नेता रोहित सैनी ने अपनी पत्नी संजू की गला काटकर हत्या कर दी थी। इस पूरे षड्यंत्र के पीछे उसकी प्रेमिका ऋतु सैनी का दबाव था। पुलिस ने ऋतु को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पहले ही आरोपित पति रोहित, उसके साथी रवि मेघवाल और एक नाबालिग को हिरासत में लिया जा चुका है।

एएसपी (ग्रामीण) दीपक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रोहित और ऋतु पिछले दो साल से रिलेशनशिप में थे। ऋतु तलाकशुदा है, एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती है और उसकी चार साल की बेटी भी है। वह रोहित पर लगातार दबाव बना रही थी कि जब तक वह पत्नी को रास्ते से नहीं हटाएगा, तब तक उसका साथ नहीं देगी। रक्षाबंधन के दिन रोहित पत्नी संजू को लेकर ससुराल रलावता गांव गया। लौटते समय किशनगढ़ के हाथी खान-सिलोरा रोड पर उसके साथी रवि और नाबालिग पहले से मौजूद थे। तय योजना के मुताबिक रोहित ने बाइक गिराई और पत्नी को काबू में किया। इसके बाद गला काटकर उसकी हत्या कर दी गई।

वारदात को लूट की घटना दिखाने के लिए आरोपित झुमके, नकदी और मोबाइल लेकर भाग गए। जबकि मंगलसूत्र मौके पर ही छोड़ दिया गया, जिससे पुलिस को लूट की थ्योरी पर शक हुआ।

ऐसे तीन कारण रहे, जिनसे आरोपित पति पकड़ा गया। इनमें पहला था कि शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले। रोहित ने मारपीट की कहानी सुनाई, लेकिन उसके शरीर पर कोई चोट नहीं थी।

दूसरा, अगर लूट होती तो गले का मंगलसूत्र भी लूट लिया जाता।

तीसरा, पति-पत्नी के बीच लंबे समय से अनबन थी। पंचायत तक हो चुकी थी। इसके बावजूद रोहित ने पुलिस से झगड़े से इनकार किया।

जांच में सामने आया कि हत्या की कई दिन पहले ही प्लानिंग कर ली गई थी। आरोपित ने वारदात से पहले कैंची और चाकू खरीदे और अपने साथियों को मोबाइल से दूर रखा ताकि पुलिस तक कोई लोकेशन न पहुंचे। घटना वाले दिन रोहित पत्नी के शव के पास बैठकर जोर-जोर से रोने का नाटक करता रहा, लेकिन पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरा सच कबूल कर लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें