जालौन : अस्पताल के इमरजेंसी में मिला नवजात का शव, मचा हड़कंप

जालौन। जिला अस्पताल स्थित इमरजेंसी के डस्टबिन में एक नवजात शिशु का शव पड़ा मिला। शव पड़ा होने की सूचना पर अस्पताल प्रसाशन में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में शव को फेंकने वाली कलयुगी मां की तलाश की गई। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इस मामले में अस्पताल प्रसाशन ने जांच के आदेश दिए हैं।

मामला जिला मुख्यालय उरई के जिला अस्पताल का है। जहां के इमरजेंसी वार्ड में शुक्रवार को शौचालय में रखे एक दस्तविन में एक नवजात शिशु का शव पड़ा मिला। शव पड़ा देख लोगों में हड़कम्प मच गया। वहीं इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सको और स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर शव को देखा। और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में ले लिया। और शव फेंकने वाली महिला की तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नही लगा।

वहीं, पुलिस ने इमरजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक करने का प्रयास किया तो कैमरे बंद मिले। जिसने एक बार फिर अस्पताल प्रसाशन की लापरवाही उजागर कर दी है। मामले को लेकर जिला अस्पताल सीएमएस आनंद उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। किन परिस्तिथियों में और किसके द्वारा शव फेंका गया। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : पाकिस्तान आर्मी चीफ मुनीर के बयान पर RSS नेता ने कहा- ‘मुनीर की परमाणु धमकी से भारत नहीं डरता’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें