झाँसी : मवर्ई गांव में आदमखोर लकड़बग्घों का आतंक, 6 बकरियों को मार डाला

झाँसी। जिले के रक्सा थाना क्षेत्र के मवर्ई गांव में आदमखोर लकड़बग्घों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते दिनों 8 बकरियों को मार डालने के बाद लकड़बग्घों ने एक बार फिर हमला कर 6 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

गांव निवासी गोपी राजपूत ने बताया कि उनका खेत पर बकरियों का बाड़ा बना हुआ है। बीती रात करीब तीन बजे कुत्तों के भौंकने की आवाज आई, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। सुबह उठने पर देखा तो बाड़े में 6 बकरियां मरी पड़ी थीं, जिनके पेट फटे हुए थे। यह नजारा देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग को मामले से अवगत कराया। वन विभाग की टीम ने मौके पर जांच की और पहले जैसी ही स्थिति पाई। टीम ने बताया कि बकरियों को आदमखोर लकड़बग्घों ने ही मारा है। इसके बाद लकड़बग्घों को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया गया और मृत बकरियों को जंगल में डाल दिया गया।

रात में जब वन कर्मियों ने घात लगाई तो 3 से 4 लकड़बग्घे बकरियों के शव के पास पहुंचे, लेकिन उनकी संख्या अधिक होने के कारण उन्हें पकड़ने का साहस कोई नहीं जुटा पाया।

गांव में लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में भारी आक्रोश और भय है। ग्रामीणों का कहना है कि लकड़बग्घे उनका लगातार नुकसान कर रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें काबू नहीं किया जा सका है। हालात यह हैं कि गांव के लोग छोटे बच्चों को अकेले बाहर भेजने से भी डरने लगे हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से जल्द से जल्द इन आदमखोर लकड़बग्घों को पकड़ने की मांग की है, ताकि गांव के लोग भयमुक्त होकर रह सकें।

यह भी पढ़े : अलास्का में पुतिन से मिले ट्रंप, युद्ध विराम की जिम्मा जेलेंस्की पर छोड़ा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें