
Shri Krishna Janmashtami 2025 : वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। 17 अगस्त तक मंदिर में कतारबद्ध प्रवेश और निकास की व्यवस्था रहेगी जिससे श्रद्धालुओं का ठहराव नहीं होगा। शनिवार-रविवार की मध्य रात मंगला आरती होगी।
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रण के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। मंदिर प्रांगण में लोहे की रेलिंग लगाकर श्रद्धालुओं को कतारबद्ध प्रवेश और निकास की व्यवस्था की गई है। ऐसे में मंदिर में श्रद्धालुओं का ठहराव नहीं हो सकेगा। केवल दर्शन करने के बाद श्रद्धालु मंदिर से बाहर निकलते रहेंगे। यह व्यवस्था 17 अगस्त तक लागू होगी।
आज मनाया जाएगा जन्माष्टमी का उत्सव
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव 16 अगस्त शनिवार को मनाया जाएगा और शनिवार-रविवार की मध्य रात वर्षभर में एक ही दिन होने वाली मंगला आरती होगी। ऐसे में मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन ने दर्शन व्यवस्था में बदलाव कर कतारबद्ध तरीके से श्रद्धालुओं को मंदिर पहुंचाने और मंदिर के अंदर भी ठहराव खत्म कर कतारबद्ध तरीके से श्रद्धालु दर्शन कर बाहर निकलते रहेंगे। प्रशासन ने विद्यापीठ से लेकर मंदिर की गली तक बाजार में रेलिंग लगा दी है।
यह भी पढ़े : अलास्का में ट्रंप-पुतिन के बीच यूक्रेन मुद्दे पर हुई बातचीत, अब मॉस्को में अगली मीटिंग