
बहराइच ,रुपईडीहा : स्वतंत्रता दिवस और आगामी त्यौहारों को देखते हुए सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। भारत नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि आगामी दिनों में चहेल्लुम, जन्माष्टमी, ईद मिलादुन्नबी, गणेश पूजा, दशहरा, महानवमी, गांधी जयंती सहित कई त्यौहार और कार्यक्रम होने हैं। इन सभी आयोजनों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि अगले पर्व तक जहाँ-जहाँ सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यकता होगी, वहाँ ड्रोन से लगातार निगरानी की जाएगी, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके।
ये भी पढ़ें: प्रयागराज : विवाहिता की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पति और प्रेमी पर गंभीर आरोप
झाँसी : मोंठ कोतवाल अखिलेश कुमार द्विवेदी को मिला सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह