
बहराइच, मिहीपुरवा : स्वतंत्रता दिवस पर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत गंगापुर के मिश्रा पुरवा में आज़ाद हिंद फौज के योद्धा रामचंद्र आज़ाद के निवास स्थान पर पहुंचकर, उनके पुत्र एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम तपेश्वर मौर्य द्वारा स्थापित मूर्ति पर उपजिलाधिकारी मिहीपुरवा प्रकाश सिंह एवं नायब तहसीलदार सहित राजस्व कर्मियों ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इस दौरान देशभक्ति गीतों की धुन और भारत माता की जय के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
एसडीएम ने कहा कि देश की आज़ादी का अमूल्य उपहार हमें उन वीर सपूतों की कुर्बानी से मिला है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर गुलामी की जंजीरों को तोड़ा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि हम सभी को अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए सतत कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम में तहसील प्रशासन, पुलिस विभाग, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता, विद्यार्थी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ और लोगों ने एक स्वर में प्रतिज्ञा ली कि वे अपने देश की गरिमा और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
अंत में शहीद के पुत्र ने उपजिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए मौजूद सभी ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मेरे पिता आज़ाद हिंद फौज के सिपाही थे और उन्होंने सुभाष चंद्र बोस की सेना में कार्य किया। हमें गर्व है कि मेरे पिता ने आज़ाद हिंद फौज में शामिल होकर देश के प्रति अपना जीवन समर्पित किया। हम सभी परिवारजन उनके पदचिन्हों पर चलने का प्रयास करते हैं और सभी से निवेदन करते हैं कि अमर शहीदों को याद कर, उनके बलिदान से प्रेरणा लेकर, देश को सदैव तरक्की और खुशहाली की ओर ले जाने का कार्य करें।
ये भी पढ़ें: प्रयागराज : विवाहिता की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पति और प्रेमी पर गंभीर आरोप
झाँसी : मोंठ कोतवाल अखिलेश कुमार द्विवेदी को मिला सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह