
बहराइच ,नानपारा सिटी : नवागत उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी ने गुरुवार को पदभार ग्रहण करने के बाद तहसील के विभिन्न पटल का निरीक्षण किया।
मीडिया कर्मियों से क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा करते हुए श्रीमती जौहरी ने बताया कि 12 वर्ष की सेवा में उन्हें कई मंडलों में कार्य करने का अवसर मिला है।
वह मुजफ्फरनगर से स्थानांतरण होकर यहां आई हैं।
क्षेत्रीय समस्याओं, बाढ़ की स्थिति सहित भौगोलिक परिस्थितियों पर भी पत्रकारों से चर्चा की। उप डाकघर नानपारा में सर्वर डाउन होने की समस्या के कारण स्पीड पोस्ट,रजिस्ट्री डाक बुक न होने की समस्या के समाधान के निर्देश दिए।
श्रीमती जौहरी ने कार्यों की प्राथमिकता के सवाल पर समस्याओं के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की बात कही।
ये भी पढ़ें: प्रयागराज : विवाहिता की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पति और प्रेमी पर गंभीर आरोप
झाँसी : मोंठ कोतवाल अखिलेश कुमार द्विवेदी को मिला सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह