बहराइच : छोटे कस्बे का बड़ा सपना,पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा की मिसाल

बहराइच : गलियों से उठकर एक युवा ने वह मुकाम हासिल कर लिया, जिसका सपना हजारों मेडिकल स्टूडेंट देखते हैं। डॉ. उबैद हबीब ने कज़ाकिस्तान से एमबीबीएस की कठिन पढ़ाई पूरी करने के बाद भारत के सबसे चुनौतीपूर्ण फ़ॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्ज़ामिनेशन एफएमजीई को शानदार सफलता के साथ पास कर लिया है। अब वे भारत में चिकित्सकीय सेवा देने के लिए पूरी तरह योग्य हो गए हैं।

यह सिर्फ एक डिग्री की जीत नहीं, बल्कि मेहनत, लगन और हौसले की जीत है, जो हर छोटे शहर के युवाओं को यह यकीन दिलाती है कि तुम कहीं से भी हो, मंज़िल तुम्हारी ही होगी अगर इरादा मज़बूत है। अपनी सफलता पर डॉ. उबैद हबीब ने मुस्कुराते हुए कहा, अगर आप खुद पर भरोसा रखो और मेहनत जारी रखो, तो ईश्वर आपको आपकी मेहनत का फल ज़रूर देता है।

उनके पिता डॉ. हबीबुल्लाह ने भावुक होकर कहा, यह कहानी हर उस बच्चे के लिए सबक है जो सोचता है कि छोटे कस्बे से निकलकर बड़े सपने पूरे करना मुश्किल है। आज रुपईडीहा के लोग गर्व से कह रहे हैं कि आपका बेटा अब सिर्फ आपका नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र का गौरव है।

ये भी पढ़ें: प्रयागराज : विवाहिता की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पति और प्रेमी पर गंभीर आरोप


झाँसी : मोंठ कोतवाल अखिलेश कुमार द्विवेदी को मिला सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें