
CM Abudullah and PM Modi : जम्मू कश्मीर में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। श्रीनगर में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बख्शी स्टेडियम में झंडा फहराया और आजादी का त्योहार मनाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से किश्तवाड़ में बादल फटने और बाढ़ की स्थिति के बारे में बात की।
हालांकि, इस कार्यक्रम में सीएम उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी के लाल किले से दिए गए भाषण का जिक्र कर अफसोस जताया। उमर अब्दुल्ला सरकार इस बात की उम्मीद कर रही थी कि पीएम मोदी लाल किले से आज जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा वापस दे देंगे। हालांकि, पीएम मोदी ने अपने 103 मिनट के भाषण में ऐसी किसी बात का जिक्र नहीं किया। इसपर अफसोस जताते हुए सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, “पिछली बार मैं जब यहां खड़ा था, तब एक राज्य का मुख्यमंत्री था। हमारा अपना संविधान था, हमारी अपनी पहचान थी। लेकिन, आज हम अपनी पहचान के इंतजार में हैं। मुझे नहीं पता इसमें देरी क्यों की जा रही है?”
‘उम्मीद में कमी आई है’- उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला ने कहा, “हम आज दिल्ली में एक बड़े ऐलान का इंतजार कर रहे थे, लेकिन इंतजार ही करते रह गए. कुछ आया नहीं। मैं नाउम्मीद नहीं हूं, लेकिन उम्मीद की रोशनी में कुछ कमी आई है।”
‘हमने क्या खता की है’- उमर अब्दुल्ला
केंद्र सरकार से सवाल पूछते हुए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा, “जम्मू कश्मीर को देश के बाकी राज्यों के बराबर करने का वादा किया गया था, लेकिन क्या हम आज बराबर हैं? मैं यह सवाल पूछ रहा हूं। अगर ऐसा नहीं है तो हमने क्या खता की है?”
किश्तवाड़ प्राकृतिक आपदा पर बोले सीएम उमर अब्दुल्ला
सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, “किश्तवाड़ में कल हुई घटना में 60 लोग मारे गए। 100 से जायदा लोग घायल हैं, जबकि लापता लोगों के बारे में अभी तक कोई साफ आंकड़ा नहीं मिल सका है। घटना की पूरी जांच होगी और यह देखा जाएगा कि लापरवाही कहां हुई है।” उमर अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि मौसम के बारे में पहले से ही जानकारी मिल चुकी थी, फिर यह घटना कैसे हो गई? हमको इस सवाल का जवाब देना होगा।
यह भी पढ़े : Delhi High Court : चल रही थी सुनवाई, डॉक्टर ने जज पर फेंक दिए चावल, काला जादू समझकर डरे वकील, मिली ये सजा