स्वतंत्रता दिवस रैली में बच्चे का अनोखा जवाब, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

15 अगस्त को पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। स्कूलों, कॉलेजों और संस्थानों में ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रैलियाँ और तिरंगा यात्राएँ निकाली जा रही हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक मजेदार लेकिन सोचने पर मजबूर कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूली बच्चे का मासूम जवाब लोगों का दिल जीत रहा है।

वीडियो का सीन वंदे मातरम की गूंज और देशभक्ति का जोश
वीडियो में स्कूल के बच्चे स्वतंत्रता दिवस की रैली में जोश-जोश से नारे लगा रहे हैं भारत माता की जय और वंदे मातरम। लड़कियाँ एक तरफ, लड़के दूसरी तरफ कदमताल कर रहे हैं। इसी बीच एक शख्स माइक लेकर एक छोटे लड़के से बातचीत शुरू करता है। पहले वह बच्चे से उसका नाम और स्कूल का नाम पूछता है, फिर सवाल आता है हम 15 अगस्त क्यों मनाते हैं

मासूम का मासूम जवाब
बिना एक पल सोचे, बच्चा पूरे जोश में कह देता है क्योंकि इस दिन हमारा देश शहीद हुआ था।
यह सुनते ही आसपास खड़े लोग हँसी नहीं रोक पाते, लेकिन हर किसी को यह भी एहसास होता है कि बच्चे ने यह जवाब जानबूझकर नहीं, बल्कि देशभक्ति के जोश और अधूरी जानकारी के चलते दे दिया।

शायद क्यों निकला यह जवाब
अक्सर देश में कई दिवस किसी महापुरुष, क्रांतिकारी या स्वतंत्रता सेनानी की शहादत की याद में मनाए जाते हैं। ऐसे में संभव है कि बच्चे को भी लगा हो कि 15 अगस्त भी उसी तरह का दिन है। जबकि वास्तव में, 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेज़ी हुकूमत से आज़ाद हुआ था और यह दिन देश की स्वतंत्रता का प्रतीक है।

सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएँ
वीडियो वायरल होते ही लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे किसी ने कहा, देशभक्ति का लेवल हाई है, बस GK थोड़ी कम है, तो किसी ने लिखा, इतना जोश हममें भी होता, तो शायद हम IAS बन जाते
कुछ लोगों ने इसे मासूमियत का प्यारा उदाहरण बताया, तो कुछ ने इसे शिक्षा प्रणाली में सुधार की आवश्यकता से जोड़ा।

देशभक्ति के रंग में रंगा देश
चाहे बच्चे का जवाब सही हो या गलत, यह साफ है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभक्ति का जोश हर दिल में उमड़ रहा है। यह वीडियो इस बात की भी याद दिलाता है कि देश के भविष्य यानी बच्चों को न केवल देशभक्ति का भाव, बल्कि उसके इतिहास और महत्व की सही जानकारी देना भी उतना ही जरूरी है।

ये भी पढ़ें: प्रयागराज : विवाहिता की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पति और प्रेमी पर गंभीर आरोप

झाँसी : मोंठ कोतवाल अखिलेश कुमार द्विवेदी को मिला सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें