हरियाणा में कांग्रेस विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- ‘दिग्विजय चौटाला पर कुछ बोला तो जान से जाऊंगा’

हिसार। नारनौंद के कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। विधायक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें पलवल के मोहित दुर्गा नामक व्यक्ति पर दिग्विजय चौटाला के खिलाफ टिप्पणी करने पर धमकी देने का आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

 नारनौंद हलके से कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ को इंटरनेट मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। विधायक ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

विधायक जस्सी पेटवाड़ ने बताया कि 13 अगस्त को पलवल जिले के मांदकोल निवासी मोहित दुर्गा ने फेसबुक के माध्यम से जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि तुम आजकल दिग्विजय चौटाला के खिलाफ अलग-अलग टिप्पणी कर रहे हो, जो कि अच्छी बात नहीं है। अगर अभी भी टिप्पणी की तो तुझे जान से मार दिया जाएगा। इसकी शिकायत नारनौंद पुलिस को दी है।

आरोपित युवक पर बल्लभगढ़ व पलवल थाने में दर्ज है केस आरोपित युवक मोहित दुर्गा की फेसबुक आइडी मोहित दुर्गा मांदकोल दिग्विजयवादी के नाम से है। उसके खिलाफ सन 2015 में बल्लभगढ़ थाने में धारा 323, 224, 325, 341, 506 के तहत केस दर्ज है।

2017 में कैंप पलवल थाने में धारा 323, 341, 506, 504, आइपीसी एसी-एसटी और 2018 में सदर पलवल में हत्या का केस दर्ज है।

जस्सी ने दिग्विजय पर किया था कटाक्ष आपको बता दें कि पिछले दिनों जजपा नेता दिग्विजय चौटाला ने विधायक जस्सी पेटवाड़ पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि यह तो हमारा चेला है। उसके बाद जस्सी पेटवाड़ ने पलटवार करते हुए दिग्विजय चौटाला पर तंज कसे थे। कहा कि वह कभी जजपा या इनसो में कोई पदाधिकारी नहीं रहे।

यह भी पढ़े : Delhi High Court : चल रही थी सुनवाई, डॉक्टर ने जज पर फेंक दिए चावल, काला जादू समझकर डरे वकील, मिली ये सजा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल