फरीदाबाद : बिट्टू बजरंगी का विवादित बयान, बोले एक दिन हरियाणा से कट जाएगा मेवात

फरीदाबाद। नूंह हिंसा के आरोपी व गोरक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पांचाल उर्फ बिट्टू बजरंगी ने फिर भडक़ाऊ बयान दिया है। इस बार बजरंगी ने हाल ही में नूंह के मुंडाका गांव में हुए 2 पक्षों में टकराव को लेकर वीडियो जारी किया है।

वीडियो में बिट्टू बजरंगी कह रहा है कि इस बार मैं मेवात में नहीं था, फिर भी दंगा हुआ। एक दिन हरियाणा से मेवात कट जाएगा। मैंने मेवात में योगी के बुलडोजर चलवाने की मांग की है। मेवात एक अलग देश बनने जा रहा है। जब भी मेरे मेवात जाने पर कोर्ट की रोक हटेगी, मैं मेवात जाकर पानी पिऊंगा। गौरतलब है कि मंगलवार शाम नूंह में मुंडाका बॉर्डर पर गाड़ी हटाने के विवाद में 2 समुदायों में टकराव हो गया था।

आरोप है कि लोगों पर छतों से कांच की बोतलें और पथराव किया गया। यहां एक बाइक और खोखे में भी आग लगा दी। फिरोजपुर झिरका पुलिस ने इस मामले में 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। पांचों लोगों को जमानत मिल चुकी है। बिट़्टू बजरंगी कह रहा है कि अब कौन सा बिट्टू बजरंगी चला गया। फिर मेवात में दंगा, घर जला दिए, बाइक जला दी और जो 2023 की हिंसा में शामिल था इसरा, उसका फिर नाम आ रहा है।

पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और छानबीन जारी है। बिट़्टू वीडियो में आगे कह रहा है कि मैं तो सरकार से कहूंगा की जितने भी इस तरह के लोग मेवात में गलत कर्म करते हैं, उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए। इसके अलावा गौ तस्करों और अपराधी छवि के जो लोग मेवात में हैं, उनको छोड़ा न जाए, ये मेरी हरियाणा सरकार से विनती है। एक बार योगी का बुलडोजर मेवात में भी घूमना चाहिए। मेवात से हिंदुओं का पलायन हो रहा है, लेकिन हम हिंदू भाईचारे की चाशनी में डूबे हुए हैं। ये मेवात भी हरियाणा से कट जाएगा।

सरकार से निवेदन हैं कि इनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाएं। हिंदू समाज को टारगेट किया जा रहा है। उधर, फरीदाबाद पुलिस को इस वीडियो के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल का कहना है कि पुलिस को अभी कोई ऐसा वीडियो नहीं मिला है। इस तरह का कोई वीडियो है तो पुलिस द्वारा उसकी जांच की जाएगी। माहौल बिगाडऩे वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़े : kishtwar Cloudburst : किश्तवाड़ पहुंची NDRF की टीम, राहत बचाव कार्य जारी, मौतों की संख्या बढ़कर हुई 65

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल