
गुरसहायगंज, कन्नौज। कस्बा के एक मोहल्ला निवासी एक महिला युवक के प्रेम जाल में इतना पागल हुई थी उसने पति सहित ससुराल वालों को बेहोशी की दवा खिलाती और प्रेमी के संग फरार हो गई। गनीमत रही की जिस गली से होकर वह जा रही थी वह गली बंद मिला और मोहल्ले वालों ने कर समझ कर उन्हें पकड़ लिया बाद में महिला को उसके ससुराल भेज दिया।
कस्बा के एक मोहल्ला निवासी एक विवाहिता का एक युवक के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मामला अधिक बढ़ने पर महिला ने प्रेमी के साथ फरार होने की योजना बनाई और उसने अपने पति और अन्य ससुराल जनों को बेहोशी की दवा खिलाड़ी और उसके बाद मंगलवार की रात प्रेमी के साथ फरार होकर जा रही थी। उसके प्रेमी को कस्बा की गलियों की जानकारी नहीं थी जिस पर वह मोहल्ला मुजाहिद नगर पहुंचने पर एक बंद गली में पहुंच गया।
यहां पर हलचल होने पर लोगों ने चोर होने की आशंका से शोर मचा दिया जिस पर तमाम लोग मौके पर एकत्र हो गए और दोनों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन किसी प्रकार प्रेमी मौके से फरार हो गया और विवाहित को लोगों ने पकड़ लिया।
काफी पूछताछ के बाद महिला ने अपने ससुराल का पता बताया इसके बाद लोगों ने उसे ससुराल भेज दिया। बताते हैं कि महिला का मायका झारखंड में है।